ई-श्रम कार्ड भारत में एक सरकारी कार्यक्रम है जिसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मदद के लिए शुरू किया गया है। यह श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ई-श्रम पोर्टल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य इन श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना है।
इसका लक्ष्य उन्हें सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करना, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तक पहुँच को आसान बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।
यह कार्यक्रम उन श्रमिकों की सहायता करने के लिए सरकार के प्रयासों को दर्शाता है जिनके पास अक्सर औपचारिक नौकरी सुरक्षा नहीं होती है।
Aadhar, Mobile से e Shram Card Download करे
- Aadhar Card और Mobile Number से e Shram Card डाउनलोड करने के लिये eshram.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे Login लिंक पर क्लिक करे।

- बादमे Login Using Aadhar पेज पर जाये उसके बाद अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर और Captcha दर्ज करके Login करले।

- Login करने के बाद Download UAN Card पर क्लिक करे।

- आखिर में e Shram Card आयेगा इसे डाउनलोड करने के लिये Download UAN Card पर क्लिक करे।
UAN Number से e Shram Card Download करे
- UAN Number से e Shram Card डाउनलोड करने के लिये eshram.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे Login लिंक पर क्लिक करे।
- बादमे Login Using UAN पेज पर जाये उसके बाद अपना UAN Number, Date of Birth और Captcha दर्ज करके Login करले।
- Login करने के बाद Download UAN Card पर क्लिक करे।
- आखिर में e Shram Card आयेगा इसे डाउनलोड करने के लिये Download UAN Card पर क्लिक करे।
e Shram Card Balance Status Check
- ई श्रम कार्ड balance status चेक करने के लिये upssb.in/en/EsharmData.aspx वेबपेज पर जाये।
- बादमे अपना Mobile Number दर्ज करके Search करे उसके बाद आपका स्टेटस आ जायेगा।
Apply Online for e Shram Card
- नया e Shram Card बनवाने के लिये eshram.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे Register on eShram लिंक पर क्लिक करे।
- अपना आधार लिंक Mobile Number और Captcha दर्ज करे। बादमे सूचनाओ का पालन करके जानकारी दर्ज करके Registration पूरा करले।